फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चनौरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही थाना रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर फैली भीड़ को हटाकर यातायात सुचारु कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी भी जुटाई। मृतक की हुई पहचान मृतक की पहचान एटा जिले के थाना शकरोली क्षेत्र के नगला वीरी गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र राम सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि सुनील किसी काम से बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को दी गई सूचना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। थाना पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।
https://ift.tt/sYwiAVU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply