फर्रुखाबाद में कई दिनों की कड़ाके की सर्दी और पाले के बाद मंगलवार को धूप निकलने से लोहिया अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कमरों तक लंबी कतारें देखी गईं। सर्वाधिक मरीज सांस संबंधी समस्याओं के थे, जबकि सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे। जनपद में बीते कई दिनों से घना कोहरा छाया हुआ था और सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे थे। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिसके कारण लोग घरों में दुबके हुए थे। इस दौरान लोहिया अस्पताल में मरीजों की संख्या भी घटकर 400 से 500 प्रतिदिन रह गई थी। सोमवार को दोपहर बाद धूप निकली थी, और मंगलवार को भी सुबह 11 बजे हल्की धूप खिली। मौसम साफ होते ही बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे। दोपहर 2 बजे तक 826 मरीजों के पर्चे बन चुके थे, और पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई थीं। राजेपुर से आई सोनिया ने बताया कि वह करीब 20 मिनट से पर्चा के लिए लाइन में खड़ी हैं, अपने बच्चे को बुखार की दवा दिलाने आई हैं। इसी लाइन में खड़ी राम बेटी ने बताया कि चार दिनों से उनकी सांस फूल रही थी और मौसम साफ होने पर वह दवा लेने अस्पताल आई हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज पांडेय और चेस्ट फिजिशियन डॉ. ध्रुव के कमरों के बाहर भी मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं। अन्य डॉक्टरों के कमरों का भी यही हाल था, जहां मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
https://ift.tt/a0Q8b1R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply