फर्रुखाबाद में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को 23 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, साथ ही हल्का कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विश्व प्रताप सिंह द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि परिषदीय विद्यालयों सहित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उन्हें निर्वाचन संबंधी कार्यों, विभागीय जिम्मेदारियों और उच्च अधिकारियों से प्राप्त अन्य आदेशों का पालन करना होगा।
https://ift.tt/57IeDVw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply