फर्रुखाबाद शहर में 21 दिसंबर को हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर एक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री द्वारा छेड़ी गई मुहिम के समर्थन में आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के आयोजन को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी टाउन हॉल पर एकत्र हुए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू बजरंग दल के जिला महामंत्री सनी गुप्ता ने बताया कि यात्रा की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई हैं। इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शासन और प्रशासन की व्यवस्था में कोई बाधा न आए। गुप्ता ने जानकारी दी कि यात्रा 21 दिसंबर को चौक से शुरू होकर लाल गेट पर स्थित सेल्फी प्वाइंट तक जाएगी। आयोजकों का अनुमान है कि इस यात्रा में लगभग 1000 लोग शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष, जो इस यात्रा के संयोजक भी हैं, ने सभी संगठनों, सनातनी भाइयों, माताओं और बहनों से बड़ी संख्या में शामिल होकर यात्रा को भव्य बनाने की अपील की है। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष समित गुप्ता ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका एकमात्र लक्ष्य यह है कि हम देश-दुनिया में कहीं भी गर्व से कह सकें कि हमारा देश भारत एक हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी और बच्चों के भविष्य के लिए भारत का हिंदू राष्ट्र बनना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/j6An5Wa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply