DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्रुखाबाद में 100 एकड़ जमीन पर बनेगा औद्योगिक पार्क:सांसद डिंपल यादव द्वारा लोकसभा में उठाए गए सवालों पर दिया जवाब

फर्रुखाबाद में 100 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा। यह घोषणा प्रदेश सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने की। उन्होंने बुधवार देर शाम भाजपा नेता बापू विधायक कुलदीप गंगवार के बेटे के रिसेप्शन में शिरकत की। इस दौरान मंत्री सचान ने सपा सांसद डिंपल यादव द्वारा लोकसभा में उपचुनाव में वोटिंग को लेकर उठाए गए मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। मंत्री सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक जनपद में 100 एकड़ भूमि पर औद्योगिक ज़ोन और पार्क बनाने की घोषणा की है। पांच जनपदों में इस पर कार्य शुरू हो चुका है। फर्रुखाबाद में भी 100 एकड़ भूमि की तलाश जारी है, जहां यह औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने टेक्सटाइल पार्क के लिए भी प्रोत्साहन योजनाओं का जिक्र किया। मंत्री ने कहा कि यदि कोई निजी क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क विकसित करता है, तो सरकार 25 एकड़ भूमि पर अच्छे प्रोत्साहन दे रही है। पार्क बनाने में सरकार 50 करोड़ रुपये तक का सहयोग प्रदान कर रही है, ताकि निजी क्षेत्र उत्तर प्रदेश में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा दे सके। सपा सांसद डिंपल यादव द्वारा लोकसभा में उपचुनाव में धांधली के आरोप पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री सचान ने कहा, “जो लोग (चुनाव में धांधली) करते रहे हैं, उन्हें वही दिखाई पड़ता है।” उन्होंने आगे कहा कि जनता ने ही वोट दिया है और बड़ी संख्या में मतों की लीड से चुनाव जीते गए हैं। बिहार में भी देख लिया महाराष्ट्र में भी देख लिया। जिन जिन प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं वहां जनता का सहयोग भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। इसलिए सरकारे बन रही हैं। अखिलेश यादव द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट को लेकर पूछे के सवाल पर मंत्री ने कहा सवा सौ करोड़ लोगों की बेहतरी के लिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी पर ले जाने के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन पर योगी जी की सरकार लोगों की बेहतरी के लिए जनता का कार्य होता है तभी जनता आशीर्वाद देती है। जब मौका मिलता है तो कमल का बटन दबाकर जनता भाजपा की सरकार को बना रही है। यह लोग जो मिथ्या आरोप लगा रहे हैं वैसे आरोप लगाते रहेंगे। मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में एस आई आर वर्ष 2003 में हुआ था। उसे समय में विधायक था तब यह एसआईआर हुआ था। आज 2025 में जो गणना फॉर्म भरेगा वही आगे वोट बनेगा। इसमें सभी को गणना का फॉर्म भरना है। सब जानते हैं मतदाता सूची में खामियां हैं। बहुत सारे मृतक हैं वह भी सूची में है जो इधर उधर चले गए वह भी सूची में है। हमारी बहन बेटी चली गई वह भी सूची में है। सूची के गहन पुनरीक्षण हो रहा है चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को अधिकार दिया है कि अपना बीएलओ बनाए। हर बूथ पर 50 फॉर्म प्रतिदिन भरकर वह जमा कर सकते हैं । मंत्री ने कहा आयोग यह चाहता है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो सही सूची बने। उसमें सभी पार्टियों को सहयोग करना चाहिए। कहा जो घुसपैठियों होगा वही कटेगा यहां का वोटर क्यों काटेगा।


https://ift.tt/S8JAaRx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *