फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिले में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संसद में मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे व्यापारियों और पर्यटकों को देश-विदेश से आवागमन में सुविधा मिलेगी। सांसद राजपूत ने लोकसभा में नगर विमानन उड्डयन मंत्री से मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी का विस्तार कर उसे हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर खिमसेपुर में एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां निवेश कर रही हैं, जिन्हें बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, हवाई पट्टी से लगभग आठ किलोमीटर दूर प्रसिद्ध बाबा नीबकरोरी धाम स्थित है। सांसद के अनुसार, वर्तमान में सुविधाओं के अभाव के कारण इन महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त आवागमन नहीं हो पाता है। हवाई अड्डे के विकास से व्यापारियों और श्रद्धालुओं दोनों को लाभ होगा। सांसद ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री की ओर से भी इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, सांसद मुकेश राजपूत गंगा और रामगंगा पर नए पुलों के निर्माण की मांग भी संसद में उठा चुके हैं।
https://ift.tt/qjo3pAE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply