फर्रुखाबाद में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। गुरुवार रात जिले के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन में इजाफा हुआ है। पिछले कई दिनों से फर्रुखाबाद में लगातार सर्दी पड़ रही है, जिसमें कभी कोहरा तो कभी पाला गिर रहा है। शुक्रवार को भी सर्द हवाओं का दौर जारी रहा। हालांकि, सुबह के समय कोहरा हल्का रहा और विजिबिलिटी 50 मीटर से अधिक दर्ज की गई। इटावा-बरेली हाईवे समेत अन्य मार्गों पर वाहन चालक लाइटें जलाकर निकले। 5 तस्वीरें देखिए… शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 29 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में बारिश होने की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ने का अनुमान है। संभावित बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। कम्पिल निवासी राम सिंह ने बताया कि बारिश से गेहूं, आलू और सरसों की फसलें प्रभावित होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पाला और कोहरा पहले से ही फसलों, खासकर आलू को नुकसान पहुंचा रहा है, और अब तंबाकू की फसल को भी बरसात से क्षति पहुंचने का खतरा है।
https://ift.tt/iMOWsIE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply