फर्रुखाबाद जनपद के कायम गंज कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी 32 वर्षीय दिलीप बाथम ने बुधवार देर शाम कीटनाशक दवा पी ली। परिजनों ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दिलीप के ससुराल वाले भी मॉर्च्युरी पहुंचे। यहां मृतक के परिजनों और ससुरालियों के बीच कहासुनी हुई। मृतक के मामा ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेम नगर निवासी वेद राम ने बताया कि दिलीप की शादी चार साल पहले हुई थी और उसकी एक बेटी भी है। आरोप लगाया कि कुछ समय से ससुराल वाले दिलीप की पत्नी को मायके से नहीं भेज रहे थे। दिलीप कई बार बुलाने गया, लेकिन पत्नी को नहीं भेजा गया। कुछ समय पहले वह भी दिलीप की ससुराल गए थे, जहां इस विषय पर कई लोगों के बीच बात हुई थी। आठ दिन पहले भी दिलीप ससुराल गया था और दो दिन रुकने के बाद वापस आ गया था। वह परेशान था, जिसके बाद बुधवार शाम उसने कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई।हालांकि, मॉर्च्युरी पर मौजूद मृतक दिलीप के ससुर ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
https://ift.tt/LAvNaz8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply