फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र में बौद्ध तीर्थ स्थल पर मूर्तियां फेंकने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को की गई। मामला बौद्ध तीर्थ में टीले पर विराजमान बिसारी देवी के सामने नीम के पेड़ के नीचे रखी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों से जुड़ा है। इस संबंध में सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित ने मेरापुर थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रविवार को अन्य धर्म के कुछ अनुयायियों द्वारा बिसारी देवी मंदिर के टीले के ऊपर नीम के पेड़ के नीचे विसर्जित मूर्तियां रखी गई थीं। बाद में यात्रा में शामिल कुछ लोगों ने इन मूर्तियों को उठाकर नीचे फेंक दिया। रविवार को इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ बुजुर्ग बौद्ध भंते कथित तौर पर अन्य लोगों को मूर्तियां फेंकने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। वहीं, मूर्तियां फेंकते समय कुछ युवक वीडियो बनाते और तालियां बजाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था, जिसके बाद मूर्तियां फेंकने वालों को टीले से नीचे उतारा गया। थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
https://ift.tt/I0WxKfw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply