फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तारित चरण 3.0 के तहत नए लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन दिए जाने पर जिलाधिकारी ने एक बैठक की। भारत सरकार ने पूरे देश में कुल 25 लाख एलपीजी कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में उज्ज्वला कमेटी के सदस्यों और जनपद के एलपीजी वितरकों के साथ आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को पात्रता मानदंडों के बारे में अवगत कराने का निर्देश दिया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके परिवार की मासिक आय ₹10,000 तक है और वे सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, वे इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि जनपद में ‘जीरो पॉवर्टी योजना’ के तहत चयनित लाभार्थियों में से विधवा, परित्यक्ता और दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए जाएं। इन लाभार्थियों के पास पहले से कोई सामान्य या उज्ज्वला कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इस प्रक्रिया के लिए, जिला पूर्ति अधिकारी को ‘जीरो पॉवर्टी’ की समस्त सूची आधार कार्ड सहित जिला उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी को इसी सूची में से लाभार्थियों को कनेक्शन जारी करने के लिए कहा गया। साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया कि कनेक्शन जारी करने से पहले यह पूरी सूची जिला उज्ज्वला कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की जाए। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी श्री सुरेंद्र यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री अनिल कुमार यादव, गैस कंपनी के नोडल अधिकारी श्री अमीर अतीक (बीपीसीएल) एवं श्री दीपक राणा (आईओसीएल), समिति के सदस्य और गैस वितरक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/nPFZKjB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply