फर्रुखाबाद शहर में सोमवार शाम रेलवे रोड और नेहरू रोड पर भीषण जाम लग गया। दोनों मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगते रहे और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नेहरू रोड पर पानी टंकी के पास जाम की सबसे बड़ी वजह ई-रिक्शा और चौपहिया वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही बताई गई। जाम में फंसे लोगों ने भी ई-रिक्शा को ही मुख्य समस्या बताया। कई जगह ई-रिक्शा सड़कों को आधा घेरकर खड़े रहे, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पालिका ने तय किए थे रूट, फिर भी अव्यवस्था बरकरार नगर पालिका ने शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए ई-रिक्शा रूट निर्धारण की योजना बनाई थी। यातायात विभाग ने 6300 ई-रिक्शों पर यूनिट नंबर डाले। पालिका ने रूट नंबर के आधार पर 4180 ई-रिक्शों को ही सड़कों पर चलाने की अनुमति दी थी। पुलिस की मदद से कई शिविर लगाकर 1650 ई-रिक्शों को रूट नंबर भी जारी किए गए थे। हर सड़क पर ई-रिक्शा की भरमार, जाम बना रोज की समस्या इन प्रयासों के बावजूद शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक ई-रिक्शों की भरमार है। नतीजा यह कि जगह-जगह जाम लगना आम समस्या बन गई है। दुकानदारों से लेकर आम राहगीरों तक सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
https://ift.tt/DiTyvpk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply