फर्रुखाबाद में भारत निर्वाचन आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्यक्रम के दौरान एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से अभद्रता का मामला सामने आया है। एक युवक ने बीएलओ के साथ गाली-गलौज की और एसआईआर के फॉर्म फाड़कर उनके मुंह पर मार दिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के तुर्कीपुर गांव में हुई। बीएलओ उर्मिला देवी मतदाताओं द्वारा भरे गए फॉर्म जमा कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने गांव के अनस उर्फ गुड्डू से फॉर्म जमा करने को कहा। आरोप है कि अनस फॉर्म जमा करने में आनाकानी कर रहा था। जब बीएलओ उर्मिला देवी ने अनस से फॉर्म जल्दी जमा करने को कहा, तो वह गुस्सा हो गया। उसने उर्मिला देवी को गालियां देनी शुरू कर दीं। कुछ लोगों ने उसे शांत करने का प्रयास किया, लेकिन अनस ने एसआईआर के फॉर्म फाड़ दिए और उन्हें बीएलओ के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद उर्मिला देवी ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ तुर्कीपुर पहुंचे। उन्होंने आरोपी अनस के घर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीएलओ के शिकायती पत्र के आधार पर अनस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसे मंगलवार यानी आज अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के कार्य में बाधा डालने या असहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/az8kMt3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply