फर्रुखाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत लकूला बस्ती में रविवार को शाम एक विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। क्षेत्राधिकारी सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य समुदाय, विशेषकर महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा, अधिकारों तथा अपराध-निरोध के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में पुलिस ने उपस्थित लोगों को महिला सुरक्षा कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, ईव-टीजिंग और साइबर क्राइम से जुड़े विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इसके साथ ही, प्रतिभागियों को 1090, 112, 1098 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग और महत्व के बारे में भी समझाया गया। कार्यक्रम का एक विशेष केंद्र बिंदु उन व्यक्तियों को जागरूक करना भी था जो किसी न किसी रूप में आपराधिक प्रवृत्ति या गलत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते रहे हैं। क्षेत्राधिकारी नगर ने उन्हें बताया कि अपराध न केवल समाज को प्रभावित करता है, बल्कि उनके व्यक्तिगत भविष्य और परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी गहरा प्रभाव डालता है। इन व्यक्तियों को सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ने, शिक्षा-रोजगार से जुड़ने और नशा-उन्मूलन जैसी गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। कार्यशाला के दौरान एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने सुरक्षा संबंधी प्रश्न पूछे और अधिकारियों ने सरल भाषा में समाधान व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया। यह पहल लकूला बस्ती में सुरक्षा जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और अपराध-मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
https://ift.tt/bz5dY6H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply