फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक बुजुर्ग नाले में गिर गए थे। देर रात उनका शव घटनास्थल से करीब 5 फीट दूर एक पाइप के पास फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मोहल्ला दीवान मुबारक निवासी 60 वर्षीय शेर सिंह राजपूत के रूप में हुई है, जो बीबीगंज गल्ला मंडी में पल्लेदारी करते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को शेर सिंह शराब के नशे में नाले में गिर गए थे। काफी देर तक बाहर न आने पर उनकी तलाश शुरू की गई। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और नाले में एक व्यक्ति को उतारकर बुजुर्ग की खोजबीन कराई। हालांकि, घटना के करीब दो घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। देखें 3 तस्वीरें… इसके बाद नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। सफाई नायक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में नाले की सफाई कराई गई और दो सफाई कर्मियों को नाले में उतारकर भी तलाश की गई। नाले की गहराई करीब दो फीट बताई गई है। खोजबीन के दौरान, सड़क को तोड़ा गया और बुजुर्ग का शव घटनास्थल से 5 फीट की दूरी पर एक पाइप के सहारे फंसा हुआ मिला। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/HPZDf6U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply