फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक 60 वर्षीय बुजुर्ग नाले में गिर गए। शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजन परेशान हैं। बीबीगंज गल्ला मंडी निवासी शेर सिंह राजपूत (60) पल्लेदारी का काम करते हैं। बुधवार शाम को वह शराब के नशे में नाले में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और नाले में उतरकर बुजुर्ग की तलाश कराई, लेकिन दो घंटे तक कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। सफाई नायक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में नाले की सफाई कराई गई और दो सफाई कर्मियों को नाले में उतारकर गहन खोजबीन की गई। जेसीबी की मदद से भी तलाश जारी रही, लेकिन बुजुर्ग का पता नहीं चला। सफाई नायक मोहम्मद अयूब ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक खोजबीन के बावजूद बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लगा। बुजुर्ग के पुत्र दीपू ने जानकारी दी कि उनके पिता दशकों से गल्ला मंडी में पल्लेदारी कर रहे थे और घटना के समय वह शराब के नशे में थे। सभासद जयवीर शाक्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग को नशे की हालत में नाले में गिरते देखा गया। वहां मौजूद दो बच्चों ने परिजनों को सूचित किया, लेकिन जब तक वे वापस लौटे, बुजुर्ग वहां से गायब हो चुके थे। नाला करीब दो फीट गहरा बताया जा रहा है, और अब तक बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पहले सड़क पर गिरा बुजुर्ग घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बुजुर्ग पहले सड़क पर गिरता दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह अचानक से नाले में गिरता है। सीसीटीवी फुटेज में बाहर निकलते हुए नहीं दिखाई दे रहा है ऐसे में बुजुर्ग की खोजबीन जारी है।
https://ift.tt/Y9zm25W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply