फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्नौज तालग्राम थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय राहुल राठौर के रूप में हुई है। राहुल राठौर तालग्राम के मोहल्ला बजरिया का रहने वाला था। वह दिल्ली में रहकर रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले ही दिल्ली से घर वापस आया था। बुधवार रात इटावा-बरेली हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि राहुल बुधवार को मैनपुरी जनपद के बेवर स्थित अपनी बुआ के घर जाने की बात कहकर निकला था। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह मोहम्मदाबाद कैसे पहुंचा। राहुल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी एक बहन भी है। उसकी पत्नी पूजा सात माह की गर्भवती है और उनकी शादी एक साल पहले हुई थी। मां कमलेश राठौर, पत्नी पूजा और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/OXhK3Aw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply