फर्रुखाबाद में लगातार तीसरे दिन भी घने कोहरे का प्रकोप जारी रहा। बुधवार को जिले में विजिबिलिटी 20 मीटर तक दर्ज की गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में घरों से निकले। मंगलवार रात से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो बुधवार सुबह तक बना रहा। शहरी क्षेत्रों में विजिबिलिटी लगभग 20 मीटर रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह और भी कम दर्ज की गई। इटावा-बरेली हाईवे, फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग और फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 22 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, और आसमान में हल्की धुंध छाई रह सकती है। राजेपुर थाना क्षेत्र से आए नीलू ने बताया कि कोहरा बहुत घना है, और उन्हें अपनी बहन को धीमी गति से वाहन चलाकर लाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इटावा-बरेली हाईवे किनारे दुकान चलाने वाले नरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार कोहरा पड़ रहा है और ठंड बहुत अधिक है। राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव से आए अतुल ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि कोहरे के साथ ठंड भी बहुत है। सुबह 8 बजे विजिबिलिटी काफी कम थी, लगभग 12 मीटर, हालांकि बाद में यह बढ़कर 20 मीटर तक हो गई। उन्हें अपनी बाइक धीमी गति से चलानी पड़ी।
https://ift.tt/NCUsHTB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply