फर्रुखाबाद में एक सड़क हादसे में मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। यह घटना मेरापुर थाना क्षेत्र के नगला वाले के पास हुई, जहां उनकी बाइक सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान ग्राम भमरसा निवासी 26 वर्षीय सुमित कुमार जाटव के रूप में हुई है। सुमित मोहम्मदाबाद में एक पानी की टंकी पर मजदूर के तौर पर काम करते थे। शाम को काम खत्म होने के बाद वह अपने साथी विपिन कुमार के साथ बाइक से अपने गांव भमरसा लौट रहे थे। नगला वाले के पास सड़क पर खड़े एक डंपर से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुमित और विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहम्मदाबाद पहुंचाया। सीएचसी मोहम्मदाबाद से दोनों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उन्हें फर्रुखाबाद के सिटी हॉस्पिटल भेजा गया। इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई। सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुमित के परिजन रात करीब 11 बजे शव को अपने गांव भमरसा ले आए, जहां चीख-पुकार मच गई। अगले दिन सुबह 9 बजे परिजन शव को पंचनामा की कार्यवाही के लिए नीमकरोरी चौकी ले गए। खबर लिखे जाने तक पंचनामा की कार्यवाही जारी थी।
https://ift.tt/mb3zva5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply