फर्रुखाबाद में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर लगभग 15 मीटर रह गई। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और जनजीवन प्रभावित हुआ। जिले में सोमवार रात 9 बजे से ही घना कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो पूरी रात बना रहा और मंगलवार सुबह भी जारी रहा। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग, इटावा-बरेली हाईवे और फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रतिदिन टहलने निकलने वाले लोग भी कोहरे के कारण कम दिखाई दिए। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 27 प्रतिशत दर्ज की गई। लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकले। देखें 5 तस्वीरें… कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने अलाव तापकर ठंड से राहत पाई। रोडवेज बस चालकों ने बताया कि यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है, मुश्किल से 8 से 10 यात्री ही मिल पा रहे हैं। कौशांबी डिपो के चालक राजवीर ने बताया कि सोमवार रात कौशांबी से फर्रुखाबाद के लिए उनकी बस में कुल 18 यात्री थे, जिनमें से दिल्ली से फर्रुखाबाद आने वाले केवल 8 यात्री थे। उन्होंने यह भी बताया कि वापस जाने के लिए बस में सिर्फ तीन यात्री हैं। फर्रुखाबाद में सोमवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा था। सेब की रेहड़ी लेकर जा रहे मतलब ने बताया कि वह पांचाल घाट से मसेनी चौराहे जा रहे हैं और आज कल से ज्यादा सर्दी है, कोहरा भी भयंकर है। पापड़ी की रेहड़ी लेकर जा रहे सुशील ने भी कहा कि सर्दी बहुत है और घना कोहरा छाया हुआ है।
https://ift.tt/cdP8WyT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply