फर्रुखाबाद जनपद में सोमवार को घने कोहरे और भीषण ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह 11:30 बजे तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए, जिससे पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर मात्र 8 मीटर रह गई। इटावा-बरेली नेशनल हाईवे 730C सहित जिले की सभी सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर सावधानी से यात्रा करते दिखे। सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बुजुर्ग, बच्चे और आम लोग घरों में दुबके रहे। स्कूली बच्चे गर्म कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचे, जबकि केवल आवश्यक काम वाले लोग ही भीषण ठंड और कोहरे के बीच बाहर निकले। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोहरे का घना असर देखा गया। सुबह से ही चारों ओर घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ।
https://ift.tt/Jv6a19H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply