फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को नकदी लेकर बैंक में जा रहे कैश पिकअप कर्मी राजेश कुमार शर्मा (ग्राम सकवाई) पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायर किया। गोली लगने से वह पैर में घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घायल राजेश ने बताया कि वह कंपनी से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। शहर के गुंजन बिहार क्षेत्र में करीब 100 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर कैश बैग छीनने की कोशिश की। जब राजेश ने बैग नहीं छोड़ा, तो बदमाशों ने गोली चला दी। बदमाश नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल कर्मी के अनुसार, बैग में लगभग 6-7 लाख रुपये थे। घायल को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती घायल को डायल 112 की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी और भारी पुलिस बल भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने राजेश का इलाज किया। पुलिस ने शव और घायल के बयान के आधार पर तहरीर दर्ज की और शहर में नाकेबंदी कर सभी पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी। घटना स्थल से एक कारतूस का खोखा और एक बदमाश का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं और घटना का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित की है। अपर पुलिस अधीक्षक का बयान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि राजेश रेडिएंट कैश कलेक्ट कंपनी के कर्मचारी हैं। उन्होंने कई जगह से कैश कलेक्शन किया था और बैंक में जमा करने जा रहे थे। पीछा कर आए दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया और जब रोक दिया गया तो गोली चला दी। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज नई घटना के बाद पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। वहीं, कॉलोनी में लगे अन्य कैमरों की भी फुटेज पुलिस तलाश रही है। मामले की जानकारी पर एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची। टीम घटना के हर एंगल से जांच कर रही है। एसपी ने किया लोहिया अस्पताल का दौरा देर शाम एसपी आरती सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने वार्ड में भर्ती घायल से जानकारी ली। साथ ही इमरजेंसी में ड्यूटी कर रही चिकित्सक से भी घायल की हालत के बारे में पूछा। चिकित्सक ने बताया कि घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। गोली उसकी जांघ में फंसी हुई थी। घायल के भाई ने दी तहरीर घायल के भाई राजू शर्मा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका भाई राजेश कुमार रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस, फर्रुखाबाद में करीब 17 वर्ष से कैश कलेक्शन का कार्य करता है। सोमवार सुबह 9:30 बजे वह कंपनियों के ऑफिस से रुपये कलेक्ट करने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर से निकला था। कंपनियों के ऑफिस से रुपये कलेक्ट करने के बाद वह गुंजन विहार कॉलोनी स्थित एक ऑफिस गया। वहां से रुपए कलेक्शन कर निकलते समय करीब 70 मीटर आगे पहुंचा कि पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए। उन्होंने भाई से कलेक्शन किए गए रुपयों का बैग छीनने का प्रयास किया। जब राजेश कुमार ने बैग बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने तमंचे से गोली चला दी, जिससे उनके दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/SieKLap
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply