फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को नकदी लेकर बैंक में जा रहे कैश पिकअप कर्मी राजेश कुमार शर्मा (ग्राम सकवाई) पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायर किया। गोली लगने से वह पैर में घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घायल राजेश ने बताया कि वह कंपनी से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। शहर के गुंजन बिहार क्षेत्र में करीब 100 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर कैश बैग छीनने की कोशिश की। जब राजेश ने बैग नहीं छोड़ा, तो बदमाशों ने गोली चला दी। बदमाश नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल कर्मी के अनुसार, बैग में लगभग 6-7 लाख रुपये थे। घायल को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती घायल को डायल 112 की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी और भारी पुलिस बल भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने राजेश का इलाज किया। पुलिस ने शव और घायल के बयान के आधार पर तहरीर दर्ज की और शहर में नाकेबंदी कर सभी पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी। घटना स्थल से एक कारतूस का खोखा और एक बदमाश का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं और घटना का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित की है। तीन तस्वीरें देखिए अपर पुलिस अधीक्षक का बयान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि राजेश रेडिएंट कैश कलेक्ट कंपनी के कर्मचारी हैं। उन्होंने कई जगह से कैश कलेक्शन किया था और बैंक में जमा करने जा रहे थे। पीछा कर आए दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया और जब रोक दिया गया तो गोली चला दी। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/SieKLap
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply