फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मालती पत्नी स्वर्गीय राकेश शाक्य के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका मालती कुईया बूट मोहल्ले में प्रमोद मिश्रा के मकान में किराए पर रह रही थीं। उनकी बेटी रवीना ने बताया कि मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि मालती का कमरा अंदर से बंद है। जब वह मौके पर पहुंचीं और दरवाजा खुलवाया, तो उनकी मां चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थीं और उनके मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। रवीना ने बताया कि उनके पिता राकेश शाक्य की मृत्यु करीब 15–16 वर्ष पहले हो चुकी है। बीते करीब 10 वर्षों से उनके ताऊ बृजपाल मालती के साथ रह रहे थे और उनका खर्च भी वही उठाते थे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजब सिंह, एसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई रामकेश, महिला कॉन्स्टेबल विमलेश कुमार व राखी, तथा कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार और अनुज तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई रामकेश ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि मृतका लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/lH2TAOZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply