फर्रुखाबाद में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है। शनिवार को हल्का कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाएं चलीं। न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है। दिसंबर के पहले सप्ताह से ही जिले में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई थी। कभी घना कोहरा तो कभी पाला पड़ रहा है, जिससे लोगों को सूर्य के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं। तीन दिन पहले हल्की धूप निकली थी, जिससे थोड़ी राहत मिली, लेकिन उसके बाद मौसम फिर बिगड़ गया। 5 तस्वीरें देखिए… 1 जनवरी को घना कोहरा छाया रहा और रात में जिले के अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई, जिससे 2 जनवरी (शुक्रवार) को सर्दी और बढ़ गई। शुक्रवार को भीषण सर्दी रही, सुबह से शाम तक लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। शनिवार सुबह भी हल्का कोहरा छाया रहा और गलन भरी ठंडी हवाएं चलती रहीं। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 29 प्रतिशत दर्ज की गई। फर्रुखाबाद में आलू का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण आलू की फसल में झुलसा रोग लग रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं। किसान रोग से बचाव के लिए दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन वे पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रही हैं। सुनीता सैनी नामक किसान ने बताया कि पिछले कई दिनों से अधिक सर्दी पड़ रही है और शनिवार को भी गलन भरी ठंड है।
https://ift.tt/wBVdsCe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply