फर्रुखाबाद में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते दो दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सड़कों पर सुबह के समय चहलकदमी कम दिख रही है और यात्री भी घरों से निकलने से बच रहे हैं। जिले में पिछले लगभग 15 दिनों से सर्दी का प्रकोप जारी है। शनिवार रात से घना कोहरा छाने लगा था। रविवार सुबह 6 बजे दृश्यता लगभग 15 मीटर थी, जो हवा चलने के बाद कम होकर 7:30 बजे तक 50 मीटर से अधिक हो गई। ठंडी हवा और पाले ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था, जो रविवार को बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस हो गया। गलन भरी सर्दी के कारण रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। रविवार सुबह 7:30 बजे फर्रुखाबाद डिपो की एक बस आगरा के लिए रवाना हुई, जिसमें केवल दो यात्री सवार थे। बस परिचालक ने बताया कि आमतौर पर 8 से 10 यात्री होते हैं, लेकिन सर्दी के कारण यात्री यात्रा करने से बच रहे हैं। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं। इटावा-बरेली हाईवे पर नेकपुर पुल के पास दुकान चलाने वाले रामसिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे कोहरा घना था और गलन भरी सर्दी है। उन्होंने प्लास्टिक जलाकर आग का सहारा लेने की बात कही। शनिवार को भी सूर्य के दर्शन न होने के कारण बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अलाव तापते देखे गए थे। वही आसमान धुंध की चादर ओढ़े हुए हैं।
https://ift.tt/DzPGLVe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply