फर्रुखाबाद में DM आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल चार ट्रक पकड़े गए, जिन पर परिवहन और खनन विभाग द्वारा कुल 4.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत और खनन अधिकारी संजय प्रताप ने राजेपुर तथा रामगंगा क्षेत्र में यह अभियान चलाया। चेकिंग में एआरटीओ-प्रवर्तन शाहजहांपुर सर्वेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अभियान के तहत, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के खनन सामग्री ढोते हुए दो ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। इन ट्रकों पर परिवहन विभाग ने 2.29 लाख रुपए और खनन विभाग ने 1.40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जांच में सामने आया कि इन वाहनों का खनन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण नहीं था, जिसके कारण इनकी वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी संभव नहीं थी। इसके अतिरिक्त, खनन विभाग के रवन्ना (परमिट) के बिना संचालित दो अन्य ट्रकों का भी चालान किया गया। ये वाहन अंडरलोड खनन सामग्री ले जा रहे थे। खनन विभाग ने इन पर 91,160 रुपए का जुर्माना लगाया। इस प्रकार, आज की कार्यवाही में परिवहन विभाग द्वारा कुल 2.29 लाख रुपए और खनन विभाग द्वारा कुल 2.31 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/FMWYH2k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply