एशिया की सबसे बड़ी फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी में नए आलू की आवक बढ़ गई है। मंडी में शनिवार को लगभग 30,000 पैकेट नए आलू की आवक दर्ज की गई। यहां से आलू की लोडिंग असम, बिहार, गुजरात, झारखंड सहित अन्य राज्यों और स्थानीय मंडियों के लिए हो रही है। मंडी में प्रतिदिन औसतन 60 गाड़ी नया आलू पहुंच रहा है। शुक्रवार को आलू का भाव ₹350 से ₹450 प्रति पैकेट रहा। सामान्य आलू ₹350 से ₹400 प्रति पैकेट बिका, जबकि अच्छी गुणवत्ता वाले आलू की कीमत ₹450 प्रति पैकेट रही। आलू आढ़ती जैमिनी राजपूत ने बताया कि अन्य राज्यों से भी आलू की मांग आ रही है। इंटर-स्टेट मांग बढ़ने से आलू के भाव में वृद्धि की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आलू के भाव कम बताए जा रहे हैं, जिससे व्यापारी अच्छी खरीदारी कर रहे हैं। नहीं मिल रहा भाव आढ़तियों की माने तो बीते वर्ष की तरह इस बार आलू का भाव नहीं मिल रहा है। बीते वर्ष के सापेक्ष इस बार आलू सस्ता है। बताया गया 15 दिसंबर के बाद आलू बड़ी मात्रा में आने की मंडी में संभावना है। ऐसे में आलू और सस्ता हो सकता है।
https://ift.tt/SAUJneO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply