उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में मंगलवार को लगभग 100 ट्रक आलू पहुंचा। बंपर आवक के बावजूद, आलू 300 से 425 रुपए प्रति पैकेट के बीच बिका, जो बीते वर्ष की तुलना में सस्ता है। कादरीगेट थाना क्षेत्र स्थित सातनपुर आलू मंडी में मंगलवार को आलू की भारी आवक दर्ज की गई। सामान्य आलू 300 से 400 रुपये प्रति पैकेट बिका, जबकि अच्छी गुणवत्ता वाले आलू की कीमत 425 रुपये प्रति पैकेट तक रही। मंडी से आलू की आपूर्ति बिहार, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़ सहित स्थानीय मंडियों में की जा रही है। व्यापारियों द्वारा अच्छी खरीदारी की जा रही है, जिससे बाजार में रौनक बनी हुई है। आलू आढ़तियों ने बताया कि अन्य राज्यों से भी आलू की मांग लगातार आ रही है। इंटर-स्टेट मांग बढ़ने से आने वाले दिनों में आलू के भाव में वृद्धि होने की संभावना है। जनपद से आलू बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, असम, गुवाहाटी और गुजरात को भी भेजा जा रहा है। बताया गया है कि एक सप्ताह बाद आलू की आवक और बढ़ जाएगी। हालांकि, किसानों को अभी आलू का अच्छा मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें चिंता है। आढ़ती बोले- 100 ट्रक आलू आया
आलू आढ़ती सुधीर वर्मा ने बताया मंडी में मंगलवार को 100 ट्रक आलू आया है। भाव आज 281 रुपए पैकेट से 425 रुपए पैकेट तक बिका है। बताया बिहार और बंगाल के लिए अधिक लोडिंग यहां से हो रही है। उन्होंने बताया आलू सस्ता होने से किसानों को वैसे भी कुछ नहीं मिल रहा है। जितना आलू सस्ता होना था वह हो गया। कहां बीते वर्ष₹900 से लेकर ₹1000 तक आलू का पैकेट बिक रहा था। आढ़ती धनीराम वर्मा ने बताया आलू अभी छोटा आ रहा है। बताया आलू की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है। एक सप्ताह में आलू की और आवक बढ़ जाएगी। अभी तक 50 से 80 तक पहुंच रहा था आलू मंडी में सोमवार को 80 ट्रक आलू पहुंचा था। जबकि रविवार को यहां 60 ट्रक चालू पहुंचा था। शनिवार को भी यहां 60 ट्रक आलू पहुंचा था। बीते 2 दिन में ₹25 पैकेट प्रति आलू का भाव गिरा है। रविवार को ₹450 पैकेट आलू यहां बिका था। बीते साल ₹900 पैकेट बिका था आलू
मंडी में आढ़तियों ने बताया बीते वर्ष इन दोनों ₹900 पैकेट आलू बिका था। इस बार आलू के भाव में मंदी है। जैसे-जैसे मंडी में आवक बढ़ रही है। वैसे-वैसे आलू का भाव कम हो रहा है।
https://ift.tt/tDFhiGc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply