फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर दौलतपुर गांव के पास एक मारुति 800 कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। यह घटना रविवार सुबह राजेपुर थाना क्षेत्र में हुई। गनीमत रही कि कार की रफ्तार अधिक नहीं थी। कन्नौज जनपद के ग्राम अकबरपुर निवासी ऋषभ अपनी बहन को बुलाने अमृतपुर आ रहे थे। उनके घर पर सुंदरकांड का पाठ होना था। जब वे दौलतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। कार का अगला और पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता 10 से 15 मीटर तक सीमित हो जाती है। कोहरे के कारण कई सड़क हादसे हो चुके हैं। पुलिस और परिवहन विभाग लगातार वाहन चालकों से अपील कर रहे हैं कि वे नियमित गति से चलें और कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतें।
https://ift.tt/YZX7ezA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply