फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से धान भरकर हरियाणा जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आने से सात स्थानीय ठेली दुकानदारों के खोखे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लगभग 2 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी दीपक पुत्र गोकरन शुक्रवार को लखनऊ से धान लोड कर हरियाणा के लिए निकले थे। शनिवार सुबह जब वह फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र में राजपुर कस्बे के पास पहुंचे, तो घने कोहरे के कारण उन्हें झपकी आ गई, जिससे ट्रक पलट गया।चालक को हल्की चोट आई, जिसे कस्बे में भी उपचार दिया। हादसे में कई दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। पान मसाला और चॉकलेट की दुकान चलाने वाले रफी का खोखा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। रजनीश की फास्ट फूड की दुकान का खोखा और सामान बर्बाद हो गया, जिससे 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ। कृपाल के परचून के खोखे को भी नुकसान पहुंचा, जिसमें 20 हजार रुपये का घाटा हुआ। ब्रजेश पाठक की बुक डिपो की टीन की दुकान क्षतिग्रस्त हुई, जिससे 35 हजार रुपए का नुकसान बताया गया। फिंगर मोमोज बेचने वाले सत्येंद्र को 8 हजार रुपये, कपड़ा प्रेस करने वाले गुड्डू को 5 हजार रुपए और खोखा दुकानदार गोपाल को भी 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
https://ift.tt/EoMdZnS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply