फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर मंगलवार सुबह दो बसों की टक्कर हो गई। यह हादसा कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के पपड़ी खुर्द गांव के पास हुआ, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, कौशांबी लिखी एक अनुबंधित रोडवेज बस तेज रफ्तार में एक स्लीपर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई कौशांबी बस के चालक जगपाल ने बताया कि उनकी बस का ब्रेक पाइप फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और स्लीपर बस से टकरा गया। हादसे के बाद स्लीपर बस का चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि कौशांबी बस में केवल चालक और परिचालक ही मौजूद थे। जिसके कारण कोई यात्री घायल नहीं हुआ। वहीं स्लीपर बस भी मौके से चली गई। एसएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि बस के कागजात और अनुबंध की जांच की जाएगी। बढ़ी संख्या में दौड़ती है स्लीपर बस मालूम होकि फर्रुखाबाद से बढ़ी संख्या में स्लीपर बस दिल्ली सहित जयपुर के लिए दौड़ती हैं।
https://ift.tt/XslhAYL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply