अमरोहा में पुलिस ने रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने धमकी देने, बंधक बनाने और वसूली मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पीआरडी जवान, दो हिस्ट्रीशीटर और एक महिला शामिल हैं। मामले में हापुड़ के सिंभावली थाने में तैनात दरोगा नितिन कुमार वर्मा और समेत एक आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है। दरअसल, संभल जिले के एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर निवासी नईम पुत्र अनीस अहमद ने गजरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, दरोगा नितिन कुमार वर्मा पुत्र रवींद्र वर्मा (निवासी चांगेरी, डिलारी, मुरादाबाद), दो कांस्टेबल और एक महिला ने नईम को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। इसी धमकी के तहत उनसे एक लाख 25 हजार रुपये की वसूली की गई। गजरौला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने सिंभावली निवासी हिस्ट्रीशीटर खालिद, गजरौला की खेम सिंह कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर दीपक, पीआरडी जवान लाखन और हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा निवासी महिला कौशर को गिरफ्तार किया। दरोगा नितिन कुमार वर्मा और रेलवे स्टेशन गजरौला निवासी नवीन वर्मा फरार है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया- चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार दरोगा समेत दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए खालिद, दीपक और पीआरडी जवान लाखन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। दरोगा ने साथी के साथ मिलकर ऐसे की ठगी आरोपी दरोगा नितिन कुमार वर्मा हापुड़ के सिंभावली थाने में तैनात है। उसका एक साथी खालिद भी सिंभावली का ही निवासी है। खालिद की पहले से ही पीड़ित नईम को जानता था। पुलिस के अनुसार, दरोगा नितिन और खालिद ने पैसे वसूलने की योजना बनाई। योजना के तहत खालिद ने अपनी करीब दस साल पुरानी जान-पहचान वाले प्रॉपर्टी डीलर नईम को अमरोहा में निर्माणाधीन नई पुलिस लाइन के पास प्लॉट दिलाने का बहाना बनाकर 11 दिसंबर को बुलाया। इसके बाद दरोगा नितिन ने थाने में तैनात पीआरडी जवान लाखन को दबिश के नाम पर अमरोहा ले आया। इसी दौरान गजरौला निवासी दीपक अपने साथी नवीन, निवासी गजरौला के साथ प्लॉट के पास पहुंच गया। प्लॉट देखने पहुंचे नईम को आरोपियों ने गाड़ी में बैठा लिया और गजरौला थाने के पास ले गए। वहां सभी आरोपियों ने नईम को रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने महिला कौशर को मौके पर बुला लिया। पीड़ित को बताया महिला के साथ रेप की वारदात कर उसे फंसाया जाएगा। इसी दौरान थाने के पास टहलते हुए पहुंचे दरोगा नितिन कुमार वर्मा ने भी पीड़ित को धमकाया, ताकि उसे यह विश्वास हो जाए कि मामला दर्ज होना तय है। इसके बाद आरोपी पीड़ित को दीपक के कार्यालय, गजरौला रेलवे स्टेशन के पास, ले गए और वहां बंधक बना लिया। साथ ही पीड़ित के परिवार को फोन कर दबाव बनाते हुए एक लाख 25 हजार रुपये वसूल लिए। रकम मिलने के बाद पीड़ित को छोड़ दिया गया। इसके बाद 14 दिसंबर को पीड़ित गजरौला थाने पहुंचा। शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ पुलिसकर्मियों ने दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने के नाम पर सवा लाख रुपए की वसूली की है।
https://ift.tt/lbtheuE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply