DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्जी मतदाताओं, घुसपैठियों, रोहिंग्या को चिन्हित कर सूचित करें:एमएलसी अनूप गुप्ता ने एसआईआर को लेकर बूथ का किया निरीक्षण

भाजपा हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए संकल्पित है। यह बातें शनिवार को भाजपा के एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहीं। देर शाम भाजपा जिला कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर कुंडी खड़काके फर्जी मतदाताओं, घुसपैठियों, रोहिंग्यो को चिन्हित कर बीएलओ व पार्टी को सूचित करें। ऐसे बूथों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया जहां पर 75 प्रतिशत से कम न्यूमरेशन फॉर्म जमा हुए हैं। बूथों का किया निरीक्षण एमएलसी ने जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित व विधायक नीलिमा कटियार के साथ कल्याणपुर विधानसभा के तिलक नगर मंडल के बूथ संख्या 248, व 249 का एसआईआर अभियान को लेकर निरीक्षण किया। बीएलओ से न्यूमरेशन फॉर्म जमा होने की स्थितियों पर बात की और वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से बीएलओ को पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद गीता नगर मंडल के बूथ संख्या 170 से 174 तक का औचक निरीक्षण किया और अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर जन्मेजय सिंह, अवधेश सोनकर, ब्रजनन्दन दुबे और सत्यम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
देर शाम हुई बैठक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों,मंडल प्रभारियों व अभियान से जुड़े संयोजकों की एक बैठक संपन्न हुई। एमएलसी ने कहा कि कार्यकर्ता बूथों पर पहुंचकर लोगों से संपर्क कर उनके फार्म जमा करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि 16 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद 17 दिसंबर से 17 जनवरी तक मतदाता बनने में छूटे हुए लोगों को ढूंढ कर उनका फॉर्म 6 भरवा कर मतदाता बनाएं।


https://ift.tt/fTSpmdy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *