कानपुर में फर्जी फर्म बनाकर सरकार से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से फर्म बनाई थी और लगातार जीएसटी की चोरी कर रहे थे। आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करके विभाग की 37.87 करोड़ की टैक्स चोरी की। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस मामले में जीएसटी के सहायक आयुक्त की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं अब पुलिस और विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटा है। SIT कर रही थी मामले की जांच फर्म की गतिविधियां संदिग्ध होने पर 14 जून को कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त क्षेत्र-डी संजय कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। जिसकी जांच में सामने आया कि कुमार इंटरप्राइजेज नाम की फर्म ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों से कानपुर के स्वरूप नगर में एक आवासीय पते पर फर्जी तरीके से जीएसटी पंजीकरण कराया था।जबकि वहां किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि नहीं थी। मकान मालिक को नहीं थी फर्म की जानकारी SIT ने अपनी जांच के दौरान भवन स्वामी से भी बात की। जिसमें उन्होंने टीम को बताया कि उन्होंने कभी किसी फर्म को अपना भवन किराए पर नहीं दिया। इसके अलावा इस संबंध में उनके पास कोई किरायानामा भी नहीं है, जो उन्होंने किसी व्यक्ति के साथ साइन किया हो। जीएसटी पोर्टल पर घोषित आंकड़ों के विश्लेषण में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 155.89 करोड़ और 2025-26 में 54.83 करोड़ रुपए की फर्जी बिक्री दर्शाकर कुल 37.87 करोड़ रुपए के टैक्स की चोरी की पुष्टि हुई थी। जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार करके लाई टीम जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद कल्याणपुर पुलिस ने चार आरोपियों को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस ने नोएडा से बबलू कुमार, दीपांशू शर्मा, प्रिंस पाण्डेय और बिंदेश्वर पांडेय को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल और सिम बरामद हुए हैं, जिसकी जांच जारी है। कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच एसआईटी द्वारा की गई थी। आगे की जांच भी जारी है।
https://ift.tt/3c7qLiB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply