मुजफ्फरनगर में एक होटल वेटर और उसके साथी को लाखों की ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एक नाबालिग युवक से फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर 1.62 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर ठगी की गई पूरी रकम और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह मामला रामराज थाना क्षेत्र के गांव आलमवाला का है। पीड़ित 17 वर्षीय नाबालिग युवक कुछ समय पहले अमृतसर घूमने गया था, जहां उसकी दोस्ती मोबाइल शॉप संचालक प्रशांत उर्फ निखिल से हुई थी। वापस लौटने के बाद प्रशांत ने युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया और उसके खाते से लाखों रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। जब पीड़ित युवक ने प्रशांत से अपने पैसे वापस मांगे, तो प्रशांत ने उसे अपने दोस्त नाजीब से बात कराई। नाजीब, जो एक वेटर का काम करता है, ने खुद को फर्जी पुलिस कमिश्नर बताया। उसने पीड़ित युवक को डरा-धमकाकर उसके खाते में 45,000 रुपये और डलवा लिए। इस तरह कुल 1,62,400 रुपये की ठगी की गई। पीड़ित युवक के पिता गुरबचन सिंह ने इस संबंध में रामराज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जनपद की साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमृतसर से वेटर नाजीब और उसके साथी प्रशांत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ठगी की गई पूरी रकम 1,62,400 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 83/2025 दर्ज किया गया था। इस मामले के वादी गुरबचन सिंह हैं।
https://ift.tt/r7DCqyp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply