बुलंदशहर में परिषदीय स्कूलों की महिला शिक्षिकाओं को निशाना बनाकर जालसाज सक्रिय हो गए हैं। ठग खुद को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) या बेसिक शिक्षा निदेशक का पीआरओ बताकर फोन कर रहे हैं और बर्खास्तगी की धमकी देकर उनसे रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने एसएसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, जालसाज महिला शिक्षिकाओं पर स्कूल न जाने, अवकाश पर रहने और स्कूलों में भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाते हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि ग्राम प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है। इन आरोपों के नाम पर कार्रवाई का डर दिखाकर शिक्षिकाओं से संपर्क किया जा रहा है। शिक्षिका को बर्खास्त करने की धमकी बुधवार रात सिकंदराबाद ब्लॉक में तैनात एक शिक्षिका को ऐसा ही फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बुलंदशहर का बीएसए बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कई शिकायतें हैं और नौकरी बचाने के लिए उन्हें लखनऊ आना होगा। इसके बाद कॉल पर एक अन्य व्यक्ति को जोड़ा गया, जिसने खुद को बेसिक शिक्षा निदेशक का पीआरओ बताया और शिक्षिका को बर्खास्त करने की धमकी दी। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग की ओर से शिक्षिकाओं को इस प्रकार के कोई फोन नहीं किए जा रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। शिकारपुर ब्लॉक की एक शिक्षिका से जालसाजों द्वारा करीब 40 हजार रुपए ऐंठे जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि उसे भी इसी तरह डराकर ऑनलाइन भुगतान कराया गया था। बीएसए ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील की है कि यदि इस तरह का कोई संदिग्ध फोन आए तो बिना डरे तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दें। साथ ही किसी को भी फोन पर बैंक विवरण, ओटीपी या नकद राशि न दें। विभाग अब पुलिस की साइबर सेल की मदद से संदिग्ध नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर इस गिरोह तक पहुंचने की तैयारी कर रहा है।
https://ift.tt/xKUZy53
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply