फिरोजाबाद पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा देने आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1.53 लाख रुपये नकद, फर्जी आधार, एटीएम, पैन कार्ड सहित बड़ी मात्रा में दस्तावेज और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया लाइनपार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवालय पुत्र महेश बाबू और अमन पुत्र सुभाष के रूप में हुई है। दोनों दतावली, थाना मटसैना के निवासी हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई महत्वपूर्ण वस्तुएं बरामद की हैं। इनमें 5 आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 बैंक पासबुक, 7 पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कूल मार्कशीट, रेलवे भर्ती बोर्ड का रजिस्ट्रेशन पत्र, उम्मीदवार प्रति, एक्नॉलेजमेंट स्लिप, 1,53,000 रुपये नकद, 2 एंड्रॉयड मोबाइल और 2 पिट्ठू बैग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एक स्कॉर्पियो गाड़ी (संख्या UP16 AS 3786) को भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त फर्जी पहचान का उपयोग कर विभिन्न परीक्षाओं में बैठकर अनुचित लाभ लेने की फिराक में थे। प्राथमिक जांच में बरामद कई दस्तावेजों के कूटरचित होने की पुष्टि हुई है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शिवांग तोमर, उपनिरीक्षक मनीष कुमार, उपनिरीक्षक शिवम कुमार और कांस्टेबल टिंकू (289) शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी रहेगी। पुलिस इस फर्जीवाड़े के नेटवर्क की अन्य कड़ियों को खंगालने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/QfAyKgq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply