आजमगढ़ जिले के सगड़ी जीयनपुर पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिसर में लगे एटीएम से एटीएम को हैक कर फर्जी तरीके से पैसा निकालने के संदेह में एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की कार अपने कब्जे में ले लिया और पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ खुलासा नहीं हो पाया है ना ही कोई पकड़ा गया है।जीयनपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक से एटीएम में देर शाम लगभग 5 बजे कई युवक एक साथ घुस गए।एटीएम को हैंक कर फर्जी तरीके से पैसा निकालने का प्रयास कर रहे थे। आसपास के कई लोगों की इन संदिग्ध युवकों पर नजर गई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही एक युवक उलझ गया इस बीच दूसरा फरार हो गया। थाने लेकर पुलिस आई कार पुलिस ने युवकों की कार को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस आस पास के CCTV फुटेज को भी देख रही है। जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/ABMUrhs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply