ललितपुर में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने अभिनव सिंह उर्फ डॉ. राजीव गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी ने तीन साल तक अमेरिका में रहने वाले डाक्टर बहनोई डॉ. राजीव गुप्ता की डिग्री और आधार कार्ड की फोटो लगाकर मेडीकल कालेज में एनसीडी सेल में हृदय रोग विशेषज्ञ बनकर मरीजों का इलाज किया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 9 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जेल में पहली रात आरोपी सो नहीं सका और करवट बदलता रहा। इस फर्जीवाड़े का खुलासा 10 दिसंबर को अमेरिका से आई डॉ. सोनाली सिंह ने किया। उन्होंने डीएम और मेडीकल कालेज प्राचार्य को शिकायत दी कि उनके पति डॉ. राजीव गुप्ता की पहचान और डिग्री चोरी कर उनका भाई अभिनव सिंह हृदय रोग विशेषज्ञ बनकर नौकरी कर रहा है। जांच में पता चला कि अभिनव सिंह इंजीनियर था और 1999 में कस्टम विभाग में करोड़ों के घोटाले के बाद फरार हो गया था। जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा जिलाधिकारी के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अभिलेखों की जांच की। जांच में पता चला कि अभिनव सिंह ने डॉ. राजीव गुप्ता का प्रतिरूपण कर संविदा पर मेडीकल कालेज में हृदय रोग विशेषज्ञ के पद पर नौकरी प्राप्त की थी। इसके लिए उसने कई दस्तावेज़ों की कूट रचना की और अनुभवहीन होने के बावजूद मरीजों का इलाज किया। आरोपी की पृष्ठभूमि और पिछला घोटाला अभिनव सिंह ने 2022 में संविदा पर हृदय रोग विशेषज्ञ के पद के लिए आवेदन किया था और सिलेक्ट होकर मेडीकल कालेज में तैनात हो गया। वह पहले रूड़की आईआईटी से बीटेक कर कस्टम विभाग में कार्यरत था। 1999 में करोड़ों रुपये के घोटाले के बाद फरार हो गया था। सीबीआई ने 2019 में मथुरा के केडी मेडीकल कालेज से उसे गिरफ्तार कर मुंबई जेल भेजा था। 2020 में जेल से छूटने के बाद 2021 में हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में एक कंपनी में नौकरी ली, लेकिन फिर वहां से भी भाग गया। बहनोई डॉ. राजीव गुप्ता की असली पहचान डॉ. राजीव गुप्ता कलकत्ता के निवासी हैं। उन्होंने 1993 में कलकत्ता मेडीकल कालेज से एमबीबीएस और 1996 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमडी पूरी की। इसके बाद 1998 में अमेरिका के टेक्सास में कॉडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात हुए। गिरफ्तार आरोपी का दावा गिरफ्तारी के बाद अभिनव सिंह ने दावा किया कि वह असली राजीव गुप्ता है और बहनोई का नाम भी राजीव गुप्ता है। उसने कहा कि उसके पास ललितपुर में 10 करोड़ का मकान और खुरई में 10 करोड़ की संपत्ति है, और इसी संपत्ति को लेकर बहन सोनाली सिंह से विवाद चल रहा है।
https://ift.tt/EUmf0ZC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply