रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी पंजीकरण प्राप्त कर 5.56 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई राज्य कर आयुक्त, मिर्जापुर की शिकायत पर की गई है। राज्य कर मिर्जापुर की उपायुक्त कनक तिवारी ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरके इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने फर्जी ई-जीएसटी बनाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 15 करोड़ 10 लाख 1607 रुपये की इनवर्ड सप्लाई प्राप्त की। इसके बाद, व्यापार से 25 करोड़ 72 लाख 48 हजार 445 रुपये की आउटवर्ड सप्लाई की गई। इस प्रक्रिया से आरके इंटरप्राइजेज ने 1.50 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। इसी प्रकार, सर्वश्री मलिक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर साकिब मलिक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3.41 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2025-26 में 65 लाख रुपये के राजस्व को क्षति पहुंचाई। पुलिस ने फर्म आरके इंटरप्राइजेज, उरमौरा मस्जिद के सामने, के प्रोपराइटर राहुल (निवासी पतला देहात, गाजियाबाद) और फर्म सर्वश्री मलिक ट्रेडर्स, मेन रोड कम्हारी, रॉबर्ट्सगंज, के प्रोपराइटर साकिब मलिक (निवासी रकीबान, दरहल, मलकान, राजौरी जिला, जम्मू कश्मीर) के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/sRBir2n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply