गाजीपुर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक व्यक्ति से 13.47 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। करंडा थाना क्षेत्र के चांडीपुर निवासी सुनील कुमार राय को फर्जी एसपी बनकर धमकाया गया और उनके खाते से यह राशि उड़ा ली गई। सुनील कुमार राय के अनुसार, 5 दिसंबर 2025 को उन्हें एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को एसपी विपिन टांडा बताया और धमकी दी कि उनका एटीएम कार्ड एक बड़े धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार नरेश कोयल के घर से मिला है। आरोपी ने यह भी कहा कि उनके खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। डर का माहौल बनाकर, कथित अधिकारी ने सुनील राय पर कोर्ट प्रक्रिया पूरी होने तक एक ‘गुप्त खाते’ में पैसे जमा करने का दबाव बनाया। पीड़ित को बंधन बैंक इलाहाबाद के एक खाते का नंबर भेजा गया और पैसे जमा करने के बाद ‘उत्तर नंबर’ भेजने को कहा गया। घबराहट में सुनील राय ने अपने एसबीआई नंदगंज शाखा के खाते से कुल 13,47,200 रुपए उस बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले पर साइबर थाना प्रभारी रहमतुल्ला खान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साइबर क्राइम ब्रांच आरोपी को ट्रेस करने में जुट गई है। पुलिस लोगों से अनजान कॉल, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी अधिकारी बनकर की जाने वाली धमकियों और गुप्त खाते में पैसे भेजने जैसी धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील कर रही है।
https://ift.tt/jDKWhGk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply