महराजगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना फरेन्दा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी फरेन्दा बसंत सिंह और प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम भारीवैसी और निरनाम पश्चिमी में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस को ग्रामीण क्षेत्र के दो स्थानों से अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला लगभग 10 कुन्तल लहन बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही इस पूरे लहन को नष्ट कर दिया, जिससे बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनने से पहले ही रोक दी गई। पुलिस टीम के अनुसार, यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ रही अवैध शराब गतिविधियों को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। जांच के दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर छिपाकर रखे गए कच्चे माल, भट्ठी और अन्य उपकरणों को भी ध्वस्त किया। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह कदम इलाके में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
https://ift.tt/rOuofAg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply