फरीदाबाद जिले में थाना सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आईएमटी चौकी इलाके में सेक्टर-69 स्थित प्लॉट नंबर 207 में हेली रिनूवर एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में काम के दौरान पहली मंजिल से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। यह घटना 22 दिसंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे की है। बता दे कि कंपनी में रविवार दोपहर छत पर लगे सोलर पैनलों की सफाई का काम चल रहा था। इस कार्य के लिए कर्मचारी अजीत यादव और उसका साथी श्रीकांत पहली मंजिल पर चढ़े हुए थे। बताया जा रहा है कि सोलर पैनलों पर अधिक वजन पड़ने के कारण अचानक पैनल टूट गया। पैनल टूटते ही दोनों कर्मचारियों का संतुलन बिगड़ गया। अजीत यादव सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई, जबकि श्रीकांत पैनल की दूसरी ओर गिरने के कारण मामूली रूप से घायल हो गया। सिर में चोट लगने के कारण हुई मौत हादसे में गंभीर रूप से घायल अजीत यादव की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। वह मूल रूप से रायबरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और पिछले करीब 4 महीनों से इसी कंपनी में काम कर रहा था। वर्तमान में वह संत नगर, ओल्ड फरीदाबाद में रह रहा था। अजीत को तुरंत गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सिर में ज्यादा गंभीर चोट होने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/uQsG7bc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply