DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फतेहपुर: मोरंग खदान से उड़ती धूल, ग्रामीण आक्रोशित:खदान संचालक की चल रही मनमानी, अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मैडइयन मोरंग खदान संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार की भोर पहर विरोध प्रदर्शन किया। ओवरलोड मोरंग ट्रकों से उड़ रही धूल और कथित मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान से निकलने वाले ओवरलोड मोरंग वाहनों से भारी धूल उड़ती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि खदान संचालक के सहयोगी अक्सर ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना पानी का छिड़काव किए ही मोरंग वाहनों को निकाला जाता है, जिससे सड़कों पर धूल का गुबार रहता है। ओवरलोड मोरंग वाहनों के कारण प्रतिदिन जाम लगता है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया है और कहा है कि उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। एक वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने 10 दिन में केवल एक दिन पानी छिड़काव करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार, संगोलीपुर मैडइयन खदान से लोड हो रहे ओवरलोड मोरंग वाहनों से सड़कें खराब हो रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खदान संचालक रवन्ने से अधिक मोरंग लोड कर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा है। दिन में अंडरलोड गाड़ियां निकलती हैं, जबकि रात में ओवरलोड वाहनों को निकालने का खेल चलता है। ग्रामीणों के आक्रोश और सड़क जाम की सूचना पर किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने खदान संचालक से ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया और मार्ग में प्रतिदिन पानी डलवा कर ही वाहनों का आवागमन करने के लिए कहा। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खुलवा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग सुनने के बाद निस्तारण का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया गया है। ग्रामीणों ने मोरंग खदान से निकल रहे ओवरलोड वाहनों को रोकने और रास्ते में पानी के छिड़काव की मांग उठाई है।


https://ift.tt/n4XaFMC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *