फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली पुलिस ने कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय खासमऊ में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किए गए 43 टैबलेट बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने चोरी की घटना का विवरण देते हुए बताया कि कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय खासमऊ के प्रधानाध्यापक अतीक अहमद सिद्दीकी ने 1 दिसंबर 2025 को एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 28 सितंबर 2025 को अज्ञात चोरों ने विद्यालय से टैबलेट चुरा लिए थे। पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान, सवंत पुलिया से खासमऊ की ओर जाने वाले मार्ग पर चार संदिग्ध व्यक्ति खड़े मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने विद्यालय में चोरी करने की बात कबूल की। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान अभय सिंह (22 वर्ष), अभिषेक (18 वर्ष), मुकेश कुमार उर्फ बम बम (21 वर्ष), शिवा (19 वर्ष) और लालू (20 वर्ष) के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 43 टैबलेट बरामद किए। इस गिरफ्तारी और खुलासे में उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांडे (चौकी प्रभारी महिचा मंदिर), उपनिरीक्षक बिंधेश कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, अंशुल कुमार और मधु व्रत की टीम शामिल थी।
https://ift.tt/Nv1AcT7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply