उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लोहिया पर्यावरणीय उद्यान एवं पार्क की स्थापना का कार्य तेज हो गया है। सदर तहसील के ढतौली न्यायपंचायत क्षेत्र में उद्यान विभाग को सौंपी गई एक हेक्टेयर भूमि पर शुक्रवार को रेखांकन का कार्य शुरू किया गया। उद्यान निरीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि उद्यान के निर्माण के लिए भूमि का रेखांकन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेखांकन कार्य पूरा होते ही उद्यान निर्माण संबंधी प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान राजस्व विभाग और उद्यान विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। रेखांकन कार्य में राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, लेखपाल आरती देवी, जिला उद्यान अधिकारी रमेश पाठक, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, उद्यान निरीक्षक डॉ. सुनील कुमार, UPRNSS फतेहपुर के सहायक अभियंता चंद्रभूषण मिश्रा और कॉन्ट्रैक्टर विवेक दीक्षित शामिल थे। स्थानीय लोगों ने इस उद्यान की स्थापना को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया है। उनके अनुसार, इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और बच्चों व बुजुर्गों के लिए मनोरंजन तथा हरियाली का एक नया केंद्र विकसित होगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जिले में कई अन्य स्थानों पर भी इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा है। इन जगहों का सीमांकन पूरा होने के बाद वहां भी पार्क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
https://ift.tt/kdV98Yl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply