फतेहपुर जिले में ओवरलोड भारी वाहनों को अधिकारियों की कार्रवाई से बचाने के नाम पर लोकेशन देने वाले ‘लोकेटरों’ के होटलों पर छापेमारी की गई है। इस मामले में एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर हुई। दरअसल, एक माह पहले लखनऊ एसटीएफ टीम के निरीक्षक दीपक सिंह ने थरियांव थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। यह मुकदमा मोरम-गिट्टी लादकर चलने वाले ओवरलोड भारी वाहनों से अधिकारियों की कार्रवाई से बचाने और लोकेशन देने के नाम पर प्रति वाहन वसूली करने वाले अधिकारियों और लोकेटरों के खिलाफ था। इस मामले की जांच डीएसपी वीर सिंह कर रहे हैं। जांच के दौरान, लखनऊ मार्ग पर स्थित कई ढाबा और होटल संचालकों की भारी वाहन मालिकों से हुई बातचीत के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से खुलासा हुआ। इसके बाद थरियांव थाना पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ‘दबंग होटल’ के संचालक विकास पटेल उर्फ छोटकू को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अब इस मामले में फरार आकाश की तलाश कर रही है। साथ ही, ‘रंगबाज होटल’ के संचालक संदीप की भी पुलिस को तलाश है। होटल ढाबा संचालकों के नाम सामने आने के बाद, जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को आबकारी, राजस्व विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम ‘दबंग होटल’ पहुंची। टीम ने होटल जिस जगह पर बना है, उसकी वैधता की जांच की। जांच में जमीन वैध पाए जाने पर टीम वापस लौट गई। इसी क्रम में, एसडीएम सदर और डीएसपी सिटी ने ‘रंगबाज होटल’ में जाकर भी जांच-पड़ताल की। हालांकि, होटल बंद होने के कारण मौके पर कोई नहीं मिला और टीम को वापस लौटना पड़ा। छापेमारी के बारे में मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की।
https://ift.tt/3UXWGnv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply