श्रावस्ती जिले में फतेहपुर जनपद के लेखपाल सुधीर कुमार की कथित आत्महत्या के बाद लेखपालों में भारी रोष है। जिले की तीनों तहसीलों के लेखपाल संघ ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने अधिकारियों पर दबाव बनाने और छुट्टी न देने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को होनी थी। आरोप है कि शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी मांगने पर तहसील अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी। इससे पहले से ही तनाव में चल रहे सुधीर कुमार को 22 नवंबर 2025 को एक बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया था। घटना के बाद मृतक की बहन ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया। लगभग 30 घंटे बाद एफआईआर तो दर्ज हुई, लेकिन लेखपाल संघ का आरोप है कि इसमें मुख्य आरोपी डिप्टी कलेक्टर का नाम शामिल नहीं किया गया, बल्कि केवल राजस्व निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जमुनहा सहित पूरे जनपद के लेखपाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जमुनहा तहसील के लेखपाल संघ मंत्री अमरचंद ने बताया कि फतेहपुर जिले के उनके साथी लेखपाल ने काम के दबाव में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अधिकारियों से काम का अत्यधिक दबाव न डालने की अपील की। लेखपाल आशुतोष पांडेय ने बताया कि 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की BLO ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके दबाव में उन्होंने यह कदम उठाया। यह धरना प्रदेशव्यापी आंदोलन का हिस्सा है।
https://ift.tt/v9bFLDG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply