DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फतेहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह:51 जोड़ों ने लिए सात फेरे, ब्लॉक प्रमुख ने दिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। नेशनल हाईवे स्थित द रॉयल गार्डन परिसर में हुए इस आयोजन में 51 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। कुल 57 जोड़ों का पंजीकरण हुआ था। विवाह समारोह स्थल को पारंपरिक रूप से सजाया गया था। ढोल-नगाड़ों और मंगलगीतों के बीच 21 आचार्यों ने विवाह की रस्में संपन्न कराईं। सुबह से ही वर-वधुओं और उनके परिजनों की चहल-पहल बनी रही। आचार्यों ने नवदंपतियों को दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान और बीडीओ अशोक कुमार सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक संपन्न हो पाता है और दहेज जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगता है। उन्होंने नवदंपतियों को परस्पर विश्वास, प्रेम और सहयोग के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने की सलाह दी। समारोह के दौरान थरियांव एसओ राजेंद्र सिंह और हसवा चौकी इंचार्ज अरुण मौर्य ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। अधिकारियों ने भी वर-वधुओं को शुभकामनाएं दीं। आयोजन समिति ने नवदंपतियों को गृहस्थी का सामान भेंट किया। विवाह संपन्न होने के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, बीडीओ अशोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, नोडल प्रभारी उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, हसवा समाज कल्याण ललित कुमार, आईएसबी धर्मपाल सोनी, रामबाबू कुशवाहा, राजू मौर्य, अकिंता सिंह, मनोज कुमार, नरेश कुमार, सलोनी मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह, हसवा ग्राम प्रधान राशिद राइन, प्रदीप यादव, धीरेंद्र सिंह यादव, जवाहरलाल, कमलेश यादव, दीपक दुबे, जयकरन, सुखराम, भानू, लेखपाल अजीजउद्दीन, राकेश कुमार, जगदीश सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


https://ift.tt/nN84fFH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *