भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड के अगैयासरमुंडी पंचायत सचिवालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एलडीएम बालादित्य कुमार ने की। प्रखंड के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की ओर से संचालित बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी लक्ष्यों को लेकर दिशा-निर्देश देना था। एलडीएम ने सबसे पहले सीडी रेशियो, वार्षिक ऋण योजना उपलब्धि, केसीसी परफॉर्मेंस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मासिक वृद्धि, एडवांस एवं डिपॉजिट की स्थिति से संबंधित प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की। एलडीएम ने शाखाओं प्रबंधकों से अपील की कि वे किसानों को केसीसी सुविधा उपलब्ध कराने में तेजी लाएं तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटान करें। बैठक में मुद्रा योजना के किशोर एवं तरुण प्लस श्रेणी के तहत दिए जा रहे ऋणों की प्रगति को भी महत्वपूर्ण बताया गया।सर्टिफिकेट केस पेंडिंग व सेटलमेंट पर विशेष चर्चा करते हुए एलडीएम ने बैंक प्रबंधकों को त्वरित कार्रवाई कर मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के शीघ्र समाधान से बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा। बैठक में फतेहपुर ग्रामीण बैंक के प्रबंधक संतोष कुमार दे, सप्तर्षि मंडल, भीम भंडारी सहित अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। एलडीएम ने अंत में सभी शाखाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के अनुरूप लक्ष्य हासिल करते हुए जनहित में बैंकिंग सेवाएँ प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/Fo3Ih0K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply